सर्च इंजन की दुनिया में Bing लगातार Google को टक्कर देता रहा है, लेकिन गूगल के एक सीक्रेट प्रोजेक्ट Magi से जुड़ी ख़बर लीक हुई है. इसमें कहा जा रहा है कि गूगल इस सीक्रेट प्रोजेक्ट पर इसलिए काम कर रहा है ताकि वो मोबाइल फ़ोन इंडस्ट्री में टिका रहे. हमारे सबके फ़ोन में गूगल डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र दिया जाता है तो अब नया क्या होने वाला है और क्या गूगल सर्च इंजन को भी इंटिग्रेटेड AI मिलेगा जैसा कि Bing में ChatGPT है. Search Engine Optimizers को इससे क्या खतरा है? जानने के लिए सुनिए हमारा टेक पॉडकास्ट 'Tech Tonic' मुंज़िर अहमद के साथ आज तक रेडियो के ऐप या दूसरे ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर.
Google Chrome बिक रहा है! जानिए कब, कैसे और कितने में?: Tech Tonic
2025 में सब कुछ Subscription पे! क्या बचा है फ्री? Techtonic EP87