दिल्ली में रहने वाली निक्की यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। निक्की के बॉयफ्रेंड ने 9 फरवरी को मोबाइल चार्जर की केबल से गाला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था. अब सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ एक दावा शेयर किया जा रहा है। दावा ये है की निक्की की हत्या करने वाला शख़्स मुस्लमान है और उसने लव ज़िहाद के इरादे से निक्की का क़त्ल किया है. एक ट्विटर यूजर ने इस बारे में लिखा, "आखिर ये लव जिहाद कब रुकेगा, हमारी बहन बेटियां कब तक इनका शिकार होती रहेंगी! श्रद्धा जैसी हत्या साहिल ने निक्की यादव को टुकड़ों में काट कर शव फ्रिज में रखा, ऐसे लोगों के लिए सिर्फ एक ही सजा होनी चाहिए। लेकिन क्या इन दावों में कोई सच्चाई है? सुनिए सच फैक्ट चेक के इस एपिसोड में।