scorecardresearch
 
Advertisement
ब्राजील का वीडियो अयोध्या से जोड़कर क्यों हुआ वायरल?: फैक्ट चेक

ब्राजील का वीडियो अयोध्या से जोड़कर क्यों हुआ वायरल?: फैक्ट चेक

अयोध्या का बताकर सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी सड़क का है जहां से एक महिला निकलते हुए दिख रही है. लेकिन अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस जाता है और महिला उसके भीतर भरे पानी में गिर जाती है. कहा ये जा रहा है कि ये वीडियो अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ का है जिसे 844 करोड़ की लागत से बनाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी की आलोचना की जा रही है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
 

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक