महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुणे के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर चौंकाने वाले आरोप लगाए. उन पर 2019 के क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले से बिटकॉइन की हेराफेरी करने और चुनाव प्रचार के लिए उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. बाद में भारतीय जनता पार्टी ने इसके सबूत के तौर पर कई ऑडियो क्लिप जारी की. इन ऑडियो क्लिप्स में कथित तौर पर सुप्रिया सुले, नाना पटोले, अमिताभ गुप्ता और सारथी एसोसिएट्स नामक ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता शामिल हैं, क्या है इस ऑडियो रिकॉर्डिंग का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.