माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को शहीद का दर्जा देने और उनके लिए भारत रत्न देने की मांग करते हुए प्रयागराज में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह रज्जू का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था. इसके बाद अब अतीक और उसके भाई की हत्या के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोषी ठहरा रहे एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग यूपी पुलिस से इस शख्स पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है. क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
जाति के आधार पर सफाईकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ?: फैक्ट चेक