scorecardresearch
 
Advertisement
अहमदाबाद में होली से पहले आतंक मचाने वाले उपद्रवी कौन हैं?: फैक्ट चेक

अहमदाबाद में होली से पहले आतंक मचाने वाले उपद्रवी कौन हैं?: फैक्ट चेक

होली से एक दिन पहले 13 मार्च की रात को अहमदाबाद में उपद्रवियों की भीड़ ने सड़क पर आतंक मचाया था. उन्होंने राह चलते लोगों पर रॉड से हमला किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. अब इसी मामले से जोड़ते हुए कुछ लोगों की पिटाई करते पुलिस वालों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि होली से ठीक पहले अहमदाबाद की सड़क पर आतंक मचाने वाले लोग मुस्लिम समुदाय के थे. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
 

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक