पंजाब में आम आदमी पार्टी का एक मुख्य चुनावी मुद्दा मुफ्त बिजली था. आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 मई को एक इन्फोग्राफिक ट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली और पंजाब में बिजली कटौती की दर देश में सबसे कम है. इन्फोग्राफिक में केजरीवाल की तस्वीर के साथ विभिन्न राज्यों में दैनिक बिजली कटौती की संख्या दिखाई गई थी. चार्ट के ऊपर लिखा है: "शानदार! दिल्ली में भारत में सबसे कम बिजली कटौती!"इसे शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा, 'पूरे देश में सिर्फ पंजाब और दिल्ली में मुफ्त बिजली है और इन दोनों राज्यों में सबसे कम बिजली कटौती हुई है. क्या है सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में
अभद्रता करने पर जो शख्स पिटा उसका पूरा सच क्या है?: फैक्ट चेक