एक ट्रैफिक पुलिसवाले और बाइकसवार युवक के बीच चल रही तीखी बहस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसवाला, युवक से बाइक पर धार्मिक स्टिकर लगाने को लेकर आपत्ति जता रहा है. वहीं युवक अड़ा हुआ है कि भले ही उसका चालान कर दिया जाए, वो स्टिकर नहीं हटाएगा. इस वीडियो को कई लोग राजस्थान का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि वहां की कांग्रेस सरकार के राज में हिंदुओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. सुनिए इस वीडियो की सच्चाई, फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.