क्या मोबाइल चलाने से मना करने पर, एक बच्चे ने अपनी ही मां की जान ले ली? सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कथित घटना का वीडियो काफी वायरल है. ये वीडियो किसी घर के सीसीटीवी फुटेज जैसा लगता है. इसमें एक महिला आती है और बिस्तर पर बैठे बच्चे के हाथ से फोन छीनकर उसे डांटने-मारने लगती है. बच्चा उठ खड़ा होता है और पास में मौजूद डेस्क से किताब निकाल कर पढ़ने लगता है. महिला वहीं पास में बैठ जाती है और फोन पर बात करने लगती है. थोड़ी देर बाद बच्चा किताब छोड़कर कमरे के बाहर जाता है, और फिर वापस आकर कमरे में रखे क्रिकेट बैट से महिला के सिर पर हमला कर देता है. महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है और बच्चा बिस्तर पर बैठकर फिर फोन चलाने लगता है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक