राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पहले केसरिया पगड़ी बांधने से मना कर दिया था. लेकिन जब उन्हें समझाया गया कि इसके जरिए सोशल मीडिया पर लोकप्रियता मिलेगी तो वो राजी हो गए. इस वीडियो में राहुल एक कमरे में कुछ लोगों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वो पूछते हैं, "बेस्ट है?" इस पर पास खड़ा शख्स जवाब में कहता है, "बेस्ट है". इसके बाद राहुल अपना सिर हिलाकर कहते हैं, "अभी नहीं मैडम". फिर राहुल के पास खड़े व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से उनका परिचय कराते हुए कहते हैं कि इनके अपने पेज पर 13 लाख फॉलोअर्स हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि राहुल गांधी पहले केसरिया रंग की पगड़ी बांधने से इनकार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने 13 लाख फॉलोवर्स के बारे में सुना, तो वो तुरंत राजी हो गए. क्या है सच, सुनिए 'फैक्ट चेक' में.
माथे पर राख लगाते योगी आदित्यनाथ का वीडियो क्यों वायरल? : फैक्ट चेक