scorecardresearch
 
Advertisement
महिलाओं पर लाठी चला रहे पुलिसकर्मियों के इस वीडियो का सच क्या है?: फैक्ट चेक

महिलाओं पर लाठी चला रहे पुलिसकर्मियों के इस वीडियो का सच क्या है?: फैक्ट चेक

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद लगाई गई धारा 144 में ढील देने का फैसला किया गया है. इसके मद्देनजर करीब 11 दिन बाद फिर से स्कूलों और कॉलेजों को खोल दिया गया है. हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ बयानबाजी का दौर अभी भी जारी है. नूंह से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में पुलिस की कुछ गाड़ियां दिखती हैं. साथ ही पुलिसकर्मी राउंडअप के दौरान दो महिलाओं को लाठी मारकर पुलिस वाहन में जबरन बैठा देते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो नूंह का है जहां पुलिस ने हिंसा के आरोप में मुस्लिम महिलाओं को घर से उठा लिया. कुछ लोग पुलिस पर सवाल भी उठा रहे हैं कि मौके पर महिला पुलिसकर्मी होने के बावजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से बदसलूकी और खींचातानी की. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक