हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद लगाई गई धारा 144 में ढील देने का फैसला किया गया है. इसके मद्देनजर करीब 11 दिन बाद फिर से स्कूलों और कॉलेजों को खोल दिया गया है. हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ बयानबाजी का दौर अभी भी जारी है. नूंह से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में पुलिस की कुछ गाड़ियां दिखती हैं. साथ ही पुलिसकर्मी राउंडअप के दौरान दो महिलाओं को लाठी मारकर पुलिस वाहन में जबरन बैठा देते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो नूंह का है जहां पुलिस ने हिंसा के आरोप में मुस्लिम महिलाओं को घर से उठा लिया. कुछ लोग पुलिस पर सवाल भी उठा रहे हैं कि मौके पर महिला पुलिसकर्मी होने के बावजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से बदसलूकी और खींचातानी की. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.