पिछले काफी समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों ने अब जाकर कुछ राहत की सांस ली है क्योंकि कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश देखने को मिली है. गर्मी की तल्खी कम होने की इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि गुरुग्राम में इतनी तेज आंधी आई कि किसी घर की छत पर रखा हुआ सोफा ही उड़ गया. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं. इसमें तेज आंधी के बीच एक बहुमंजिला इमारत के पास कोई सोफे के आकार की चीज उड़ कर आती हुई दिखाई देती है. वीडियो पर लिखा है- "सोफे भी उड़ते हैं.” क्या है इस वीडियो की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक