एक बच्चे को बेरहमी से पीटते आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. सफेद धोती और टीशर्ट पहना ये शख्स पहले बच्चे को कई थप्पड़ मारता है. उसके बाद बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक देता है और फिर बर्बरता के साथ उसके पैरों पर डंडा मारने लगता है. वहीं, कुछ बच्चे पास खड़े होकर ये पूरी घटना देखते रहते हैं. लोगों की मानें तो ये वीडियो हरिद्वार के एक अनाथ आश्रम का है, जहां एक बच्चे के साथ इस तरह बर्बरता हुई. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.