कमेडियन कुणाल कामरा को लेकर चल रहे विवाद के बीच, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम के दो अलग-अलग बयानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए कई लोग तंज कस रहे हैं कि जब संजय कांग्रेस में थे तो कहा करते थे कि एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखवा देना चाहिए. वहीं, अब उनके सुर पूरी तरह बदल चुके हैं और वो कुणाल कामरा के बारे में कह रहे हैं कि किसी को गद्दार कहना मजाक नहीं है और अगर कोई ऐसा कहेगा तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे. क्या है इन वायरल वीडियोज़ का सच, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.