इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल और उनके समर्थक सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि एमपी में धर्म के नाम पर वोट मांगने पर जनता ने एक बीजेपी विधायक की पिटाई कर दी. वीडियो में लोगों की भीड़ को एक शख्स की पिटाई करते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में लिखा है, "मध्यप्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए भाजपा के विधायक और समर्थकों की जनता ने जोरदार कुटाई कर दी. भारत की जनता जाग रही है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ बलात्कार से क्रोधित जनता ने भाजपा को सबक सीखना शुरू कर दिया है. क्या है सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
सऊदी अरब में लगाई गई पीएम मोदी की सोने की मूर्ति?: फैक्ट चेक
ट्रेन में आग लगने के वायरल वीडियो का सच सामने आया: फैक्ट चेक