scorecardresearch
 
Advertisement
क्या है गंगा नदी में शराब पीने वाले लोगों का सच?: फैक्ट चेक

क्या है गंगा नदी में शराब पीने वाले लोगों का सच?: फैक्ट चेक

गंगा नदी में नहाते हुए शराब की बोतलें पकड़े खड़े कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इन्हें ऐसा करने के लिए फटकारते दिखाई दे रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये लोग मुस्लिम हैं जो गंगा नदी में शराब पीकर उसकी पवित्रता का अपमान कर रहे हैं. एक​ ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "गंगा घाट से मुसलमानों को भगाया, गंगा में इनको दारू पीना है मस्जिद में दारू नहीं पीना है इनको." क्या है इस वीडियो का सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक