यूपी के तृप्ता त्यागी मामले के संदर्भ में एक बच्चे की पिटाई का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दाढ़ी वाला शख्स, एक बच्चे को जमीन पर घसीटते हुए उसे छड़ी से बेरहमी से पीट रहा है. बच्चा बुरी तरह चीख रहा है. इस व्यक्ति और बच्चे- दोनों ने मुस्लिम टोपी पहनी हुई है. वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो पत्रकार और नेता एकजुट होकर तृप्ता त्यागी के पीछे पड़ गए हैं वो मदरसे में हैवानियत दिखा रहे मौलवी के इस वीडियो पर क्यों चुप हैं. क्या है सच इस वीडियो का सुनिए फैक्ट चेक में.
भगवान राम के अपमान के वायरल वीडियो का पूरा सच सुनिए: फैक्ट चेक