किसी पहाड़ी स्थल में उफनती नदी के चलते पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात का डरा देने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये मंजर उत्तराखंड के तीर्थ स्थल केदारनाथ का है जहां दस साल बाद फिर से बाढ़ की तबाही देखने को मिल रही है. केदारनाथ में जून, 2013 में बादल फटने की वजह से भयानक बाढ़ आई थी जिसमें 5000 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इसी संदर्भ में वायरल पोस्ट में ये दावा किया गया है. क्या है सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.