किसी शॉपिंग स्टोर में मची अफरातफरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके जरिए कुछ लोग मुस्लिम समुदाय पर निशाना साध रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि एशिया और अफ्रीका को लूटने के बाद अब मुस्लिमों ने यूरोप लूटना शुरू कर दिया है. इस वीडियो में सामान बटोरने के लिए मारामारी मची है. लोग धक्का मुक्की करके एक-दूसरे से सामान छीन रहे हैं. भीड़ में बुर्का पहनी हुई कई महिलाएं भी हैं. सुनिए इस वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक