खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर एक्टर सलमान खान के अलावा कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में ये खुलासा होने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर मुनव्वर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि मुनव्वर फारूकी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में नाम आने के बाद उनसे माफी मांग ली है. क्या है इस वायरल वीडियो का सच, सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में.