ईद उल अजहा या बकरीद के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस त्योहार के मौके पर अक्सर कई राज्यों में खास तैयारी की जाती है, जैसे कुछ जगहों को कुर्बानी के लिए चिन्हित किया जाता है. इससे जोड़कर बकरों की कथित सार्वजनिक कुर्बानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो किसी रिहायशी सोसाइटी का लगता है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये घटना पश्चिम बंगाल की है, जहां ईद के अवसर पर सार्वजनिक तौर पर बकरों की कुर्बानी दी गई. क्या है इस दावे की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक