सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो कर्नाटक का है जहां चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कुछ मुसलमानों ने एक
एक पुलिसकर्मी को धमकी दी. वीडियो में एक मुस्लिम शख्स एक पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहता है, 'अगर तेरे में हिम्मत है तो वर्दी उतार के मिल ले. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अभी तो मुख्य मंत्री ने शपथ भी नही ली और ये हाल है कर्नाटक में... बधाई हो जीत की....#अमोघ16052023.'. क्या है सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
भीड़ के हाथों पिट रहे शख्स के वायरल वीडियो का सच क्या है?: फैक्ट चेक