सोशल मीडिया पर एक ‘निडर’ रिपोर्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की मानें तो पंजाब में चरस पी रहे एक पुलिसकर्मी एक रिपोर्टर ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे दौड़ा दिया. 20 सेकंड लंबे इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा में बैठे दो लोगों को दिखाते हुए एक रिपोर्टर खुलासा कर रहा है कि देखिए यहां चरस बन रही है और पंजाब पुलिस भी इसे पी रही है. पीछे बैठे आदमी के हाथ में सिगरेट जैसा कुछ दिख भी रहा है. कैमरा देखकर खाकी वर्दी पहना ये आदमी ऑटो से निकलकर भाग खड़ा होता है. लेकिन रिपोर्टर उसे पकड़ने लिए उसके पीछे दौड़ लगा देता है. दौड़ते दौड़ते वो बोलता है कि पंजाब पुलिस चरस बेच रही है और पिलवा भी रही है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में
महाकुंभ में लगी आग के वीडियो में कितनी सच्चाई है?: फैक्ट चेक