सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट की मानें तो गोवा में एक ओवर लोडिंग नाव के डूबने से 23 लोगों की जान चली गई और 64 लोग लापता हैं. चौंकाने वाला ये दावा एक वीडियो के साथ किया जा रहा है जिसमें दूर से दर्जनों लोगों से भरी से एक फेरी (बोट) को आते देखा जा सकता है. लेकिन चंद सेकंड बाद ही ये नाव डगमगाने लगती है और फिर पानी में डूब जाती है. मगर क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई? सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक