scorecardresearch
 
Advertisement
गोवा में ओवरलोडिंग के चलते डूबी नाव?: फैक्ट चेक

गोवा में ओवरलोडिंग के चलते डूबी नाव?: फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट की मानें तो गोवा में एक ओवर लोडिंग नाव के डूबने से 23 लोगों की जान चली गई और 64 लोग लापता हैं. चौंकाने वाला ये दावा एक वीडियो के साथ किया जा रहा है जिसमें दूर से दर्जनों लोगों से भरी से एक फेरी (बोट) को आते देखा जा सकता है. लेकिन चंद सेकंड बाद ही ये नाव डगमगाने लगती है और फिर पानी में डूब जाती है. मगर क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई? सुनिए ‘फैक्ट चेक’ में

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक