scorecardresearch
 
Advertisement
फ्रीजर में पड़ी लाश की वायरल तस्वीर का असम या लव जिहाद से कनेक्शन नहीं?: फैक्ट चेक

फ्रीजर में पड़ी लाश की वायरल तस्वीर का असम या लव जिहाद से कनेक्शन नहीं?: फैक्ट चेक

फ्रीजर में पड़ी बेजान निर्वस्त्र लड़की की एक भयावह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करने वालों का दावा है कि मृत लड़की का नाम काजल है, जो असम में ‘लव जिहाद’ का शिकार हो गई. दावा किया जा रहा है कि काजल, शम्मी उर्फ शाबीर मियां के साथ रिलेशनशिप में थी. शम्मी ने अपने सात मुस्लिम दोस्तों के साथ पहले उसके साथ बलात्कार किया, फिर बेहोशी की हालत में उसे जिंदा फ्रिज में बंद कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद गफ्फार मियां नाम के शख्स ने अपने दोस्तों के साथ आठ दिन तक फ्रिज में पड़े काजल के शव के साथ बलात्कार किया. क्या है इस तस्वीर और दावे की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक