scorecardresearch
 
मध्य प्रदेश में डेढ़ साल पहले हुए एयर क्रैश के वायरल दावे की पड़ताल :फैक्ट चेक

मध्य प्रदेश में डेढ़ साल पहले हुए एयर क्रैश के वायरल दावे की पड़ताल :फैक्ट चेक

फाइटर पायलट की यूनिफॉर्म पहने किसी खेत में लेटे एक शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा कि ये पायलट पैराशूट लेकर अपने प्लेन से कूदा था, लेकिन वो खुला नहीं. इस वजह से वो बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसकी जान चली गई. वीडियो में पायलट के इर्द-गिर्द काफी भीड़ नजर आ रही है. कोई उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल रहा है तो कोई उसके पास कपड़े को हिला कर हवा कर रहा है. वीडियो में रोने वाले इमोजी लगे हैं. साथ ही लिखा है, 'पैराशूट नहीं खुला भाई का'. सुनिए सच, फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Listen and follow फ़ैक्ट चेक