सत्यपाल मलिक ने 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के लिए मोदी सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार बताया. इस बयान के बाद से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब, उनके नाम पर किए गए एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. स्क्रीनशॉट को देखकर पता लगता है कि ये ट्वीट '@SatyapalMalik_1' नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया है. इस अकाउंट के 'बायो सेक्शन' में लिखा है 'पूर्व जम्मू कश्मीर मेघालय गोवा बिहार'. अकाउंट से लगातार प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ ट्वीट किए जा रहे हैं. क्या है सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
भीड़ के हाथों पिट रहे शख्स के वायरल वीडियो का सच क्या है?: फैक्ट चेक