scorecardresearch
 
चीन में 'जॉम्बी अटैक' के वायरल वीडियो का सच क्या है? : फैक्ट चेक

चीन में 'जॉम्बी अटैक' के वायरल वीडियो का सच क्या है? : फैक्ट चेक

चीन में कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां 20 दिन में 25 करोड़ लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि चीन में जॉम्बी, लोगों पर हमला कर रहे हैं. वीडियो किसी रेलवे या मेट्रो स्टेशन का लग रहा है. इसमें दिखाई ये देता है कि कई सारे लोग चीखते हुए एक ट्रेन में दाखिल होते हैं. इस आपाधापी के बीच ट्रेन की खिड़की के शीशे से दिखता है कि एक शख्स बाहर प्लेटफॉर्म की जमीन पर अजीब तरह से रेंग रहा है. अचानक वो ट्रेन के शीशे पर हाथ रख देता है. ट्रेन के अंदर मौजूद लोगों की चीखें और तेज हो जाती हैं. वीडियो पर लिखा है, 'चीन में जॉम्बीज का हमला'." क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक के इस पॉडकास्ट में.
 

Listen and follow फ़ैक्ट चेक