गुजरात के कई हिस्से इस समय भयानक बाढ़ की चपेट में हैं. इसमें तकरीबन पचास लोगों की जान जा चुकी है. सोशल मीडिया पर इस बाढ़ में फंसे लोगों और जलभराव के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो गुजरात का बताकर सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में किसी रिहायशी इलाके में जबरदस्त पानी भरा देखा जा सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि इस पानी में कंधे तक डूब चुके कुछ लोग दूर से आते दिख रहे हैं, जो घरों में फंसी जनता तक कुछ सामान पहुंचा रहे हैं. इन लोगों के सिर्फ सिर नजर आ रहे हैं और ऐसा लगता है कि इन्होंने मुस्लिम टोपी पहन रखी है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.