आजकल जगह-जगह बच्चों के किडनैप होने की अफवाहें तेजी से फैल रहीं हैं. असम, गुजरात और गोरखपुर के बाद अब औरंगाबाद में भी लोगों ने एक निर्दोष आदमी को किडनैपर समझ कर उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर किडनैपिंग का एक कथित वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो किसी कार में बैठ कर बनाया गया है. इसमें एक छोटी बच्ची स्कूल यूनिफार्म पहने सड़क किनारे एक बेंच पर बैठी दिख रही है. एक बाइकसवार उसे लगातार घूर रहा है. कुछ ही पलों बाद वहीं खड़ा एक दूसरा आदमी बच्ची के चेहरे को अपने हाथ से दबाता है और उसे उठा कर बाइक की पिछली सीट पर बैठा देता है. इसके बाद दोनों आदमी बच्ची को लेकर वहां से निकल जाते हैं. क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक