क्या टीवी रियलिटी शो 'सुपरस्टार 3' के विजेता सिंगर आविर्भाव की मौत हो गई है? केरल के इस चाइल्ड सिंगर की माला पहनाई हुई फोटो शेयर करते हुए ऐसा दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें उनकी अंतिम यात्रा की बताकर शेयर की जा रही है. इस ख़बर के साथ सिंगर नेहा कक्कड़ की रोती हुई फोटो भी लगी है. सोशल मीडिया पर इस दावे से जुड़े पोस्ट को लाखों बार देखा जा चुका है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.