पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डासना शिवशक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद का इन दिनों भारी विरोध हो रहा है. अपने बयान को लेकर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश, हैदराबाद और महाराष्ट्र में मामला दर्ज हो चुका है. सीएम योगी ने भी 7 अक्टूबर को कहा था कि किसी भी जाति, मत-मजहब या संप्रदाय से जुड़े देवी-देवता, महापुरुष या साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी. लेकिन फिलहाल पुलिस का कहना कि उन्हें भी नहीं पता कि नरसिंहानंद इस वक्त कहां हैं. इस बीच यति नरसिंहानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नरसिंहानंद कहते हैं कि सीएम योगी की पुलिस ने उनकी बहुत बेइज्जती की है. और फिर अपमानजनक तरीके से वो योगी को उनके खिलाफ मनचाही कार्रवाई करने की चुनौती देते हैं. लोग इस वीडियो को पैगंबर मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के बाद का बताते हुए शेयर कर रहे हैं.