बांग्लादेश में आई भीषण बाढ़ के चलते 70 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कोई मुस्लिम शख़्स पानी के अंदर खड़े एक बच्चे के गले में डली माला को मुंह से काटकर निकालता नज़र आ रहा है. इसके साथ दावा हो रहा है कि बांग्लादेश में आई बाढ़ के दौरान इस हिंदू बच्चे को राहत सामग्री देने के बदले मौलवी ने उसके गले में पड़ी धार्मिक माला निकलवा दी. क्या है इस दावे की हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक