सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले दशकों तक इस बात पर बहस चलती रही कि अयोध्या में विवादित स्थल पर मंदिर था या नहीं. लेकिन कोर्ट में इतनी लंबी लड़ाई के बाद अब राम मंदिर का निर्माण क्या बाबरी मस्जिद वाली जगह से तीन किलोमीटर दूर हुआ? सोशल मीडिया पर गूगल मैप्स के एक स्क्रीनशॉट के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. यहां तक कि शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) संजय राउत ने भी ये कहा कि बीजेपी का नारा था कि “मंदिर वहीं बनाएंगे” लेकिन मंदिर तो वहां नहीं बना जहां बाबरी मस्जिद गिराई थी. वो तो तीन किलोमीटर दूर बन रहा है. तमाम लोग बाबरी मस्जिद से दूर मंदिर बनने की बात कहते हुए गूगल मैप्स का एक स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं. इस स्क्रीनशॉट में गूगल मैप्स के सैटेलाइट व्यू में दो जगहों को मार्किंग से दिखाया गया है. एक जगह पर “श्री रामजन्म भूमि मंदिर” लिखा है, वहीं दूसरी जगह “बाबर मस्जिद”. सैटेलाइट इमेज के हिसाब से दोनों जगहों के बीच खासी दूरी है. क्या है इस दावे कि सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.