पाकिस्तान से भागकर भारत आईं सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग उनके पति सचिन मीणा की हत्या का दावा कर रहे हैं. इसमें सचिन की फूलमाला चढ़ी तस्वीर के साथ एक चिता भी नजर आ रही है. साथ ही लिखा है, "गोली लगने से हुई सचिन की मौत." साथ ही किसी घर में इकट्ठा पुलिसवाले और गमगीन लोग भी दिख रहे हैं. लेकिन सच कुछ और है. सुनिए.
रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक