पीएम की एक तस्वीर काफी शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में उन्हें बिना दाढ़ी-मूछ के सर मुंडवाए हुए देखा जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मोदी ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक अपनी मां की निधन के बाद मुंडन करवाया हैं. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक पेज ने प्रधानमंत्री की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी मां के लिए तिये पर मुंडन करवाया है; धन्य है ये कर्मयोगी #PMModiji. माता जी हीराबा को भावभीनी श्रद्धांजलि." क्या है इस तस्वीर की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
माथे पर राख लगाते योगी आदित्यनाथ का वीडियो क्यों वायरल? : फैक्ट चेक