यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में विवादित टिप्पणी देने के बाद उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बीच सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो वायरल है वो जिसमें वो रोते हुए बोल रहे हैं कि उन्हें पछतावा हो रहा कि उनकी वजह से पूरा काम बंद हो गया. वीडियो में आगे वो कहते हैं कि पूरी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इस वीडियो में वो गाली भी दे रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि ये इलाहाबादिया का ताज़ा वीडियो है जो उन्होंने विवाद होने के बाद बनाया है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.