एक लड़के को लात-घूसों से पीटती भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें पिट रहा शख्स मुस्लिम है जिसने चाकू से एक हिंदू लड़की पर हमला किया था. ये देखकर हिंदुओं को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे मार-मार कर मजा चखा दिया. इस घटना को 'लव जिहाद' का मामला बताया जा रहा है.वीडियो किसी बाजार का लग रहा है. किसी ज्वेलरी की दुकान के बाहर एक लड़का बैठा है. उसका चेहरा खून से लथपथ है. पास खड़े कुछ युवक उसे पीट रहे हैं. इसी बीच कोई कहता है- "चाकू मारा पेट में, गले में". पिट रहे लड़के को कुछ लोग अपशब्द भी कहते हैं. क्या है इस वीडियो का सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
भगवान राम के अपमान के वायरल वीडियो का पूरा सच सुनिए: फैक्ट चेक