scorecardresearch
 
Advertisement
MP में हुई चाकूबाजी की इस घटना में नहीं है 'लव जिहाद' का कोई एंगल!: फैक्ट चेक

MP में हुई चाकूबाजी की इस घटना में नहीं है 'लव जिहाद' का कोई एंगल!: फैक्ट चेक

एक लड़के को लात-घूसों से पीटती भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें पिट रहा शख्स मुस्लिम है जिसने चाकू से एक हिंदू लड़की पर हमला किया था. ये देखकर हिंदुओं को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे मार-मार कर मजा चखा दिया. इस घटना को 'लव जिहाद' का मामला बताया जा रहा है.वीडियो किसी बाजार का लग रहा है. किसी ज्वेलरी की दुकान के बाहर एक लड़का बैठा है. उसका चेहरा खून से लथपथ है. पास खड़े कुछ युवक उसे पीट रहे हैं. इसी बीच कोई कहता है- "चाकू मारा पेट में, गले में". पिट रहे लड़के को कुछ लोग अपशब्द भी कहते हैं. क्या है इस वीडियो का सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक