सोशल मीडिया पर बस चालक की सीट पर बैठने की जिद करने वाली एक महिला का वीडियो वायरल हो गया है. ड्राइवर लगातार उससे सीट खाली करने को कहता है लेकिन महिला टस से मस नहीं होती. कुछ देर बाद बस में बैठी एक दूसरी महिला भी इस बहस का हिस्सा बन जाती है. हैरानी की बात ये है कि वो भी इस विवाद में महिला का पक्ष लेते हुए ड्राइवर को किसी और सीट पर बैठने का सुझाव देती है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि ये राजस्थान में हुई असली एक घटना का वीडियो है. साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि वीडियो में झगड़ रही महिलाएं सास-बहू हैं. क्या है सच, सुनिए फैक्ट चेक में.
कर्नाटक में पुलिस को धमकाने वाले वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक