कुछ हफ्तों पहले तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आए दिन सलमान खान को धमकियां मिल रही थीं, और लोग सलमान को बिश्नोई से माफी मांगने की सलाह दे रहे थे. लेकिन, कुछ दिनों से ये मामला शांत पड़ा है. लेकिन अब सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ये वीडियो एक जेल का है, जिसके बाहर पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग खड़े हैं. कुछ देर में जेल का दरवाजा खुलता है और उसमें से सलमान खान बाहर निकलते हैं. उन्हें देखते ही सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भीड़ को हटाते हुए सलमान को अपने साथ एक सफेद कार की ओर ले जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करने वालों के मुताबिक सलमान खान ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से आखिरकार माफी मांग ली है. क्या है इस वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक