रेलवे ब्रिज पर खड़ी ट्रेन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि देश में एक और रेल हादसा हो गया है जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. वीडियो में दिख रही ट्रेन जिस ब्रिज पर खड़ी है, वो किसी नदी के ऊपर बना है और बेहद संकरा है. आपाधापी के माहौल में लोग ट्रेन से बाहर निकल रहे हैं और किसी तरह संभलकर ब्रिज के किनारे पर चलते हुए दूसरी तरफ जाने की कोशिश रहे हैं. कुछ लोगों को अपना बैग नीचे पानी में फेंकते हुए भी देखा जा सकता है. ट्रेन के आसपास धुआं उठ रहा है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
विश्वकप का फाइनल दोबारा होगा – कहने वाले सच बोल रहे हैं?: फैक्ट चेक
MP में पुलिसकर्मी ने मुस्लिम महिला को थप्पड़ मारा?: फैक्ट चेक
राजस्थान में BJP नेताओं को पेड़ से बांधने की कहानी का सच: फैक्ट चेक
मध्यप्रदेश में BJP नेता को खदेड़े जाने का सच कुछ और है: फैक्ट चेक