सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये ये दावा किया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद लेबनान में शिया-सुन्नी दंगे शुरू हो गए हैं. वीडियो किसी रिहायशी इलाके का है, जहां सड़क पर कई लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में कई मोटरसाइकिल और कारों को भी देखा जा सकता है. वीडियो के साथ एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “लेबनान में शिया सुन्नी दंगा शुरू हो गया. सुन्नी मुसलमान अब शिया मुसलमानो को जो हिज्बबुलाह के समर्थक है उनको मार मार कर अपने इलाके से भगा रहे हैं”. कुछ वायरल पोस्ट्स में वीडियो को पेरिस का भी बताया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि नसरल्लाह की मौत के बाद पेरिस में हिजबुल्लाह के सर्मथक सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें पीट दिया. इन दावों के साथ ये वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक