हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए पांच जनवरी को देहरादून के अस्पताल से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, ऋषभ पंत को देखने उत्तराखंड के अस्पताल पहुंचे थे. इस वीडियो में, अस्पताल के पलंग पर लेटे घायल ऋषभ पंत की तस्वीर है और उनके नजदीक मास्क पहने कोई शख्स खड़ा है. इस शख्स का चेहरा धोनी जैसा दिख रहा है. पास ही दो महिलाएं खड़ी हैं जिनमें से एक सफेद कोट पहना है. सुनिए सच, फैक्ट चेक में.
माथे पर राख लगाते योगी आदित्यनाथ का वीडियो क्यों वायरल? : फैक्ट चेक