मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इस चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर कई पुराने और फर्जी वीडियो भी शेयर किये जा रहे हैं. किसी नेता को खदेड़े जाने का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग भारी सिक्योरिटी से घिरे और गले में भगवा गमछा डाले एक शख्स को दौड़ाते हुए दिखाई देते हैं.इस वीडियो को एक पार्टी के नेता ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, “मध्यप्रदेश में जनता भाजपा नेताओं को क्षेत्र में दौड़ा-दौड़ा कर मार पीट रही है उनके सुरक्षा कर्मी अपनी जान पर खेलकर भाजपा नेता को लेकर भागे लोग गाड़ियों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर रहे थे. क्या इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.