उत्तर प्रदेश सरकार अपने बुलडोजर एक्शन के लिए अक्सर चर्चा में रहती है. महीने भर पहले छपी दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, यूपी में सात साल में 1535 आरोपियों की संपत्तियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारी पुलिसबल के बीच बुलडोजर से एक दीवार को गिराया जा रहा है. दो आदमी दीवार के सामने खड़े होकर बुलडोजर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पुलिस से झड़प हो रही है, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़कर दूर हटा रही है. वीडियो को यूपी का बताकर सीएम योगी पर तंज किया जा रहा है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या योगी सरकार ये ठीक कर रही है. इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. क्या है वायरल वीडियो का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
सऊदी अरब में ज़बरदस्त आतिशबाजी के साथ मनाई गई दिवाली?: फैक्ट चेक