सोशल मीडिया पर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग का एक फुटेज वायरल है. इसमें एक बाइक सवार सड़क पर पैदल जा रही महिला को रोकता है. थोड़ी देर बहसबाजी के बाद वो उसे बेरहमी से पीटने लगता है. करीब ढाई मिनट लंबे वीडियो में एक से ज्यादा व्यक्तियों को महिला के साथ हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि मारपीट का शिकार हुई महिला एक पुलिस कांस्टेबल है और वो हिन्दू है. वहीं, जो आरोपी हैं वो मुस्लिम समुदाय से आते हैं. क्या है इस घटना की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' में.
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक