किसी कार्यालय में बैठकर बोतल से गिलास में शराब डालते एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. फोटो में दिख रहे शख्स को कई लोग सहारनपुर की खाताखेड़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज इमरान बता रहे हैं. शराब पी रहे शख्स की लंबी दाढ़ी है और उसके चेहरे पर मुस्कान है. सामने टेबल पर कुछ पानी की बोतलें और कुछ नमकीन के पैकेट भी दिख रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "ये महाशय "इमरान" सहारनपुर की खाताखेड़ी चौकी के इंचार्ज हैं, जो कुर्सी पर बैठकर शराब के साथ चखना का आनंद ले रहे हैं." क्या है इस तस्वीर की सच्चाई सुनिए फैक्ट चेक के इस एपिसोड में.