17 साल बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. ट्रॉफी जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत की और उन्हें बधाई दी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2007 की T20 विश्व कप विजेता टीम के साथ देखा जा सकता. इस तस्वीर को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बजाय सिर्फ सोनिया गांधी से मिलवाया गया था. सुनिए क्या है इस दावे की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक