इन घटनाक्रमों के बीच दो वीडियोज को मिलाकर बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दोनों वीडियोज में कुछ लोग ट्रैफिक नियंत्रित करने वाले नारंगी रंग के कोन की मदद से आंसू गैस के गोलों को निष्क्रिय करते दिख रहे हैं. कई लोग '#Pakistan' और '#ImranKhan' जैसे हैशटैग्स के साथ इसे शेयर कर रहे हैं और इसे इमरान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए हुए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से संबंधित बता रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "आंसू गैस के गोलों को निष्क्रिय करते पाकिस्तान के लोग". क्या है सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
माथे पर राख लगाते योगी आदित्यनाथ का वीडियो क्यों वायरल? : फैक्ट चेक