scorecardresearch
 
Advertisement
टमाटर में ऐसे छेद यानी सांप का जहर? क्या है वायरल दावे का सच: फैक्ट चेक

टमाटर में ऐसे छेद यानी सांप का जहर? क्या है वायरल दावे का सच: फैक्ट चेक

अगर आप ध्यान देकर सब्जियां खरीदते हैं तो आपने कुछ ऐसे टमाटर जरूर देखे होंगे जिनमें काले छोटे छेद होते हैं. आमतौर पर लोग ऐसे टमाटर नहीं खरीदते. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट की अगर मानें तो ये छेद, सांप के दांतों के निशान हो सकते हैं और ऐसे निशान वाले टमाटर जहरीले हो सकते हैं. वायरल पोस्ट कहता है कि “फोटो में टमाटर की सतह पर आपको दो सुराख नजर आ रहे होंगे. जब भी आपको कोई टमाटर इस तरह नजर आए तो उसे न खाने की सलाह दी जाती है. यह सांप के काटने का परिणाम हो सकता है. क्या है इस वायरल पोस्ट का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में. 

Advertisement
Listen and follow फ़ैक्ट चेक