अगर आप ध्यान देकर सब्जियां खरीदते हैं तो आपने कुछ ऐसे टमाटर जरूर देखे होंगे जिनमें काले छोटे छेद होते हैं. आमतौर पर लोग ऐसे टमाटर नहीं खरीदते. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट की अगर मानें तो ये छेद, सांप के दांतों के निशान हो सकते हैं और ऐसे निशान वाले टमाटर जहरीले हो सकते हैं. वायरल पोस्ट कहता है कि “फोटो में टमाटर की सतह पर आपको दो सुराख नजर आ रहे होंगे. जब भी आपको कोई टमाटर इस तरह नजर आए तो उसे न खाने की सलाह दी जाती है. यह सांप के काटने का परिणाम हो सकता है. क्या है इस वायरल पोस्ट का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
15 साल के बच्चे ने अपने ही घर को क्यों किया तहस नहस?: फैक्ट चेक
फेसबुक पर चल रहे कैशबैक फ्रॉड से कोई कैश नहीं मिलेगा: फैक्ट चेक